शाहजहांपुर: बीती रात थाना जरावन में कार और पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर, चालक बाल-बाल बचे
शाहजहाँपुर थाना काँट क्षेत्र के जरावन में कार व पिकअप के बीच हुआ भीषण सड़क हादसा इस सड़क हादसे में शाहजहाँपुर की ओर से आ रही कार व जलालाबाद की तरह जा रही दूध पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहनों के चालक बाल बाल बचे ।