आरएलपी नेता थान सिंह डोली ने मंगलवार सुबह 11:30 बजे गुड़ामालानी जाते समय सिणधरी में मीडिया से बातचीत। गुड़ामालानी किसान आंदोलन को लेकर अपना पक्ष रखा। थान सिंह डोली ने कहा कि हम किसानों के समर्थक है। RLP पार्टी किसानों के साथ में खड़ा है। उनकी हक की लड़ाई के लिए हम लड़ेंगे।