मीरगंज: मीरगंज में आतिशबाजी दुकान का प्रशासन ने किया निरीक्षण, अभिलेख अधूरे मिलने पर दुकान कराई बंद
मीरगंज में आगामी त्यौहार से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाया है रविवार को 4:00 बजे एसडीएम और सीओ ने चुरई दलपतपुर रोड पर स्थित स्टार आसिफ फैंसी आतिशबाजी दुकान का निरीक्षण किया अधिकारियों ने दुकान में मौजूद सभी दस्तावेजों की जांच की जांच में पाया गया की दुकान के अभिलेख अधूरे मिले जिस पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए