भभुआ: नरावं गांव में दो पक्षों के आपसी रंजिश के चलते भभुआ थाना में केस दर्ज
Bhabua, Kaimur | Nov 20, 2025 नरावं गांव में दो पक्षों के आपसी रंजिश में भभुआ थाना में केस दर्ज किया गया है। आज गुरुवार को 2 बजे भभुआ थाना पर दिए गए प्राथमिकी आवेदन में भभुआ थाना क्षेत्र के नरावं गांव निवासी अभिमन्यु तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे ट्रैक्टर लेकर अपने घर के लिए जा रहा था तभी बीच रास्ते में दो बाइक खड़ी थी। जहां बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ था।