मुलताई: एकता यात्रा मुलताई पहुंची, मां ताप्ती की पूजा कर उतारी महा आरती
Multai, Betul | Nov 24, 2025 लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में निकाली गई नर्मदा प्रवाह एकता यात्रा सोमवार शाम 7:00 बजे उठे नगरी पहुंची यात्रा के नगर सीमा में प्रवेश करते ही जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।