भरथना: बकेवर इलाके महेवा में अनियंत्रित थार छात्रावास के गेट में घुसी, बड़ा हादसा टला
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेवा स्थित इंटर कॉलेज छात्रावास गेट के पास शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को एक तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर छात्रावास गेट में जा घुसी। हादसे के बाद थार में सवार युवक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।गनीमत रही कि घटना के समय गेट के पास कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।