चुनार: ट्रक के झटके से सोनबरसा नहर में गिरे बुजुर्ग की डूबने से हुई मौत, इमलिया चट्टी बाजार से सामान लेकर लौट रहा था
भगौतीदेई गांव निवासी साइकिल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रक के झटके से नहर में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना सोनबरसा नहर पर बुधवार की दोपहर में लगभग ढाई बजे हुई। सामने से आ रही ट्रक के झटके से साईकिल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग जय सिंह नहर में गिर गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। जानक