गुना नगर: बिसोनिया गांव में राशन दुकान संचालक पर फिंगर लगवा कर 3 माह का राशन न देने का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत #jansamasya
गुना में बिसोनिया गांव के सहरिया बस्ती के लोगों ने शासकीय राशन दुकान संचालक पर राशन न देने के आरोप लगाए है। 16 सितंबर को कलेक्टर से की शिकायत में कहा, गांव का ही संचालक है बारिश में 3 महीने का सरकार ने एकमुश्त राशन दिया था जिसके फिंगर लगवा लिए राशन अभी तक नही दिया। सितंबर का राशन नही मिला। शिकायत करने पर धमकी देने के आरोप लगाए है। कार्यवाही की मांग की है।