पाकरटांड: साजन क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए कादोपानी गांव को झारखंड सरकार देगी 20 लाख का पुरस्कार
सिमडेगा के कादोपानी गांव को झारखंड सरकार की ओर से जलछाजन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए ₹20 लाख का चेक मिला। शुक्रवार को 12:00 बजे चेक को सुपुर्द करते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि गांव को बेहतर बनाने के लिए जल संरक्षण के लिए जल साजन पूरे गांव के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।