रोहट: गुच्छी नाड़ी को जापानी तकनीकी से किया जाएगा स्वच्छ, निरीक्षण के लिए पहुंचे एसीईओ
Rohat, Pali | Jan 11, 2026 कस्बे की वर्षों पुरानी समस्या गुच्छी नाड़ी को लेकर अब स्थाई समाधान की आस बन गई है। जिससे गुच्छी नाड़ी में एकत्रित पानी निकासी के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल छिपा ने रोहट पहुंचकर निरीक्षण किया। छिपा ने गुच्छी नाड़ी का मौका मुआयना करते हुए वास्तविक हालत देखी। गुच्छी नाड़ी के चारों तर