नवगछिया: नवगछिया एसपी ने यातायात थाने का वार्षिक निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिए
पुलिस जिला नवगछिया के यातायात को सुदृढ़ बनाने के लिए शुक्रवार को नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार द्वारा यातायात थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। एसपी थाना सिरिस्ता,संधारण पंजी सहित संपूर्ण थाने का निरीक्षण किया गया। नीरीक्षण के बाद एसपी द्वारा पुलिस को चैक पोस्ट पर नियमित रुप से वाहन जांच अभियान चलाने के साथ-साथ नियमों का पालन करवाने के निर्देशभी दिए गए।