ग्राम बिजौरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय करौंदी टोला मे पदस्थ शिक्षक चंद्रभान कोल को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उक्त शिक्षक चंद्रभान कोल नशे की हालत मे विद्यालय आते थे,जिसकीं शिकायत ग्रामीणो ने सीएम हेल्पलाइन मे भी की थी।वहीं करीब 3 दिन पहले उक्त शिक्षक का नशे की हालत मे विद्यालय मे रहने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था।