बालोद: नए बस स्टैंड के गैरेज में खराब ट्रक सड़कों पर पार्क, स्कूटी सवार महिला बस से टकराई, मां-बेटा बाल-बाल बचे
बालोद शहर का नया बस स्टैंड इन दिनों गैरेज में तब्दील हो गया है। स्टैंड के अंदर जगह-जगह खराब ट्रक और बसें खड़ी कर मरम्मत का काम खुलेआम किया जा रहा है। ट्रक और बस मालिकों ने वाहनों की मरम्मत या पार्किंग के लिए अलग डिपो की कोई व्यवस्था नहीं की है। नगर पालिका और परिवहन विभाग की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि स्टैंड में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।