निचार: निगुलसरी ब्लॉक पॉइंट पर लगा लंबा जाम, लोग परेशान हुए
Nichar, Kinnaur | Sep 18, 2025 वीरवार को निगुलसरी ब्लॉक पॉइंट पर शाम 7 बजे से लंबा जाम देखने को मिल रहा है आपको बता दे की भारी बारिश व बार-बार लैंडस्लाइड होने के कारण कल रात को मार्ग अवरुद्ध था। जिसे आज सुबह बहाल किया गया। अब निगुलसरी ब्लॉक पॉइंट पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।