सगड़ी: इसरापार रामगढ़ में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आयोजन, धार्मिक जागरूकता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना है मुख्य उद्देश्य
Sagri, Azamgarh | Nov 11, 2025 आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया ब्लॉक क्षेत्र के इसरापार रामगढ़ में स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार शाम को सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान जात पात की करो विदाई हम सभी हिंदू भाई-भाई, सनातन धर्म की जय हो आदि के गगनचुंबी नारों से आस पास का पूरा क्षेत्र गूंज उठा ।