दुधि: एनटीपीसी शक्तिनगर यूनिट-3 में श्रमिकों के बीच मारपीट, एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
सोनभद्र के शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना की यूनिट-3 में कार्यरत दो श्रमिक पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल श्रमिक को तत्काल एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया।