सिरसागंज: युवाओं के लिए आकर्षण का नया केंद्र बना 'I Love Sirsaganj', दूधिया रोशनी में नहाया सिरसागंज नगर का सुभाष तिराहा
सिरसागंज नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रंजना गुरुदत्त सिंह की पहल और 'हीरा स्वीट्स' के सहयोग से नगर के सुभाष चौक पर भव्य I Love Sirsaganj डिस्प्ले बोर्ड स्थापित किया गया है। दूधिया रोशनी में नहाया यह सेल्फी पॉइंट रात के समय नगर की सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है। चेयरमैन रंजना सिंह ने शनिवार शाम 7 बजे यह जानकारी दी।