शुजालपुर: देहडी जोड़ पर पैदल चल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत
फ्रीगंज इलाके में आष्टा मार्ग स्थित देहंडी जोड़ पर एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल युवक की  निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान फ्रीगंज दीनदयाल नगर निवासी गोविंद पिता करणसिंह राजपूत (35) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार टक्कर मारने वाला वाहन अज्ञात है।