कर्वी: मऊ के हटवा गांव में घर से स्कूल जाते समय 7 वर्षीय बच्चे को बोलेरो ने मारी टक्कर, घायल बच्चे को प्रयागराज रेफर किया गया
मऊ के हटवा गांव में आज मंगलवार की सुबह 7:30 बजे 7 वर्षीय मासूम बच्चे यश पुत्र दिनेश निवासी हटवा को बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे बच्चा घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि यश लालता रोड त्रिभुवन विद्यालय पढ़ने जा रहा था, तभी उसे बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसको मऊ सीएचसी से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में प्रयागराज रेफर किया गया है।