जगाधरी: लक्कड़ मय प्रतापपुर के लोगों ने यमुना में बेलगढ़ से निवाजपुर तक तटबंध बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा
लक्कड़मय प्रतापपुर के लोगों ने यमुना में बेलगढ़ से निवाजपुर तक तटबंध बनवाने के लिए सौंपा ज्ञापन,17सितम्बर बुधवार दोपहर 12बजे मिलीजानकारी से लक्कड़मय प्रताप पुर गांव के लोगों ने जल शक्तिमन्त्री भारत सरकार वी सोमन्ना को बेलगढ़ से गाँव निवाजपुर तक यमुना नदी किनारे तटबन्द लगाने बारे ज्ञापन दिया,ज्ञापन में मांग की गई कि 10-15 गांव यमुनानदी के किनारे बसे हुए है