गरोठ: मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर गरोठ पुलिस का शिकंजा, पिकअप में ठूंस-ठूंसकर भरे बछड़े बरामद, चालक फरार
गरोठ पुलिस ने मुंबई–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें पशुओं के प्रति क्रूरता का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 45 जी 3241 को रोककर जांच की, जिसमें छाग (बछड़ों) के कीड़ों को बेहद क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था और उन्हें अवैध रूप से वध के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा था।