सिकंदराराऊ: बपंडई के दंपति ने परिवारीजनों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया, जिलाधिकारी हाथरस से की शिकायत
हसायन थाना क्षेत्र की रहने वाली सर्वेश देवी के द्वारा जिला अधिकारी हाथरस को सोमवार को लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि उनके परिवरीजन जबरन उनके पति से जमीन का गोदनामा इकरा नामा या बैनामा लिखने का दबाव डालते हैं। जिसको लेकर उनका काफी समय से उत्पीड़न किया जा रहा है। दंपति ने जिलाधिकारी से पारिवारिक जनों पर कार्रवाई करने की मांग की है