रामगढ़: बरकाकाना हेहल में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन, फोरलेन जाम
बरकाकाना हेहल स्थित फोरलेन पर बीती रात सड़क हादसे में छोटेलाल बेदिया चैनगढ़ा निवासी की मौत हो गई,शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन सहित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के हक अधिकार मुआवजा को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर सैंकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा,कहा बरकाकाना हेहल मां छिन्नमस्तिका प्लांट द्वारा ट्रांसपोर्टिंग वाहन से सड़क पर डस्ट गिरने से हादसा