चिखली: कुआँ थानांतर्गत बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
बाइक दुर्घटना में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती डूंगरपुर जिले के कुआं थाना अंतर्गत थावरा पिता वीर जी डिंडोर उम्र 57 वर्ष निवासी बोडामली फला नवाघरा थाना धंबोला ने पुलिस थाना कुआं में रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया कि बेडवा पुल आईटीआई कॉलेज के पास मेन रोड पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्व चलते हुए प्रार्थी के लड़के और रिश्तेदार क