सतना नगर में कंडम गाड़ियों से ढोया जा रहा है कचरा
स्मार्ट सिटी सतना के इन दिनों हाल बेहाल है।सतना नगर कभी जाम की वजह से सुर्खियों का केन्द्र बनता है तो काफी हादसों की वजह से चर्चा का बनता विषय।अब नया मामला प्रकाश में आया है नगर निगम अमले के द्वारा कंडम हो चुकी गाड़ियों से इन दिनों कचड़ा ढोने का काम किया जा रहा है।जिसका वीडियो बना कर शहर के लोगो ने किया वायरल और व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग।