आलोट: रूप पुरा में कीटनाशक दवा खाने से महिला की मौत
Alot, Ratlam | Nov 10, 2025 थाना प्रभारी बाजना ने सोमवार दोपहर बारह बजे बताया महिला के घर पर रूपपुरा में 9 नवंबर 2025 की शाम मंजू पिता पति राजू निवासी रूपपुरा द्वारा कीटनाशक का सेवन कर लिया गया जिससे अचेत अवस्था में मंजू को परिजन सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां मंजू की मौत हो गई जिसकी सूचना गौतम पिता चतराजी निवासी रूप पूरा द्वारा बाजना पुलिस को दी गई, मर्ग क़ायम कर जाँच शुरू कि।