इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर 1 जनवरी की अलसुबह एक हादसा हो गया। जिसमें एक थार सामने से आ रही बस में जा घुसी। इस हादसे में थार के एअर बलून तो खुल गए। लेकिन कार में बैठे एक युवक की मौत हो गई। जो नागदा का रहने वाला बताया जा रहा है। वही इंदौर निवासी युवक युवती घायल हुए है। उन्हें अस्पताल लेकर आने वाला युवक शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गया। तेजाजी नगर पुलिस ने गु