देेवगढ़: खेलोगे तो फिट रहोगे: सांसद महिमा कुमारी ने कुंवाथल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया
खेलोगे तो फिट रहोगे: सांसद महिमा कुमारी ने कुंवाथल में किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ। राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड के मुख्य आतिथ्य में देवगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत कुंवाथल में पंचायत स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। उन्होंने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की शुरुआत की और कहा कि 'खेलोगे तो फिट रहोगे'। 4 नवंबर मंगलवार शाम 5:00 बजे करीब मिली जानकारी