नारासन: तांसीपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांसीपुर गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राशिद नाम के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी नईम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने राशिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।