मुख्य दाहोद मार्ग पर स्थित बालिका छात्रावास के सामने ग्राम पंचायत की बेशकीमती आबादी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग नियमों को नजरअंदाज कर इस भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, जिससे न केवल पंचायत की संपत्ति को नुकसान हो रहा है, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों पर भी खतरा मंडरा रहा ।