जिले के बैगा जनजातीय परिवार की श्रीमती चुनकुन बैगा ने गर्भावस्था के आठवें माह में जुड़वा शिशुओं को जन्म दिया। समय से पहले जन्म लेने के कारण दोनों नवजातों का वजन कम था, जिसके चलते उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की सतत निगरानी में शिशुओं का 25 दिनों तक विशेष उपचार किया गया।