कासगंज: तबालपुर गांव में मजदूरी के रुपए लेने गए व्यक्ति के साथ हुई मारपीट, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ढोलना कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए तबालपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार ने बताया कि उसके पास गांव के ही सुनील कुमार पुत्र भगवती प्रसाद का फोन आया कि तुम अपने मजदूरी के बाकी ₹2000 ले रुपए लेने के लिए वह खेत पर गया। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद हरीश, भगवती प्रसाद, छत्रवती देवी, शशि देवी और रत्नेश ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की।