जोकीहाट: जोकीहाट के जहानपुर स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तिभाव के साथ श्रद्धालुओं ने मां के दूसरे रूप की पूजा की
Jokihat, Araria | Sep 23, 2025 जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में नवरात्रि को लेकर भक्तिमय वातावरण है. सैकड़ों श्रद्धालु नवरात्रि का उपवास रखकर माता की आराधना में जुटे हैं. नगर पंचायत जोकीहाट के दोनों दुर्गा मंदिरों के अतिरिक्त दुर्गा मंदिर जहानपुर, बहारबाड़ी, रहिकपुर, चकई, उखवा, टेकनी, बागनगर सहित पूरे प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ, कीर्तन, भजन, महादेव पूजन, कुमारी भोजन।