रामपुर मनिहारन: रामपुर मनिहारान के गांव बूढ़ाखेड़ा गुर्जर में भगवान शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक देवेंद्र निम ने भूमि पूजन किया
रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाखेड़ा गुर्जर में मंगलवार शाम 4 बजे भगवान शिव के मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस पवित्र कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र निम के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। मंदिर के निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 80 लाख रुपए की योजना तैयार की गई है।