बज्जू: बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति की साधारण सभा की बैठक हुई, समिति को ₹2 करोड़ 17 लाख का मुनाफा हुआ
Bajju, Bikaner | Oct 8, 2025 बज्जू में क्रय-विक्रय सहकारी समिति की साधारण सभा की बैठक हुई।समिति ने 297.10 करोड़ रुपए का व्यवसाय करते हुए 2.17 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। बैठक में सदस्यों के लिए 200 रुपए प्रति शेयर लाभांश की घोषणा भी की गई।समिति अध्यक्ष खींव सिंह भाटी ने बैठक में समिति का लेखाजोखा रखा।वित्तीय साल 2024-25 में समिति ने 29710.73 लाख रुपए का व्यवसाय हुआ।