इटावा: प्रेम संबंध के चलते मामी के घर में चोरी, एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा, 30 लाख के जेवरात बरामद
रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी द्वारा शुक्रवार दोपहर 3बजे बकेवर क्षेत्र में हुई चोरी का घटना का किया खुलासा, प्रेमी–प्रेमिका द्वारा रची गई थी चोरी की साजिश,पुलिस ने एक युवती समेत दो आरोपियों की किया गिरफ्तार, वादिनी कामिनी दिल्ली रहती थी, गांव आने पर अकेले होने की वजह से अपने पास भांजे को बुला लिया करती थी,भांजी को मामी के जेवरात और लॉकअप की चाबी पता रहती थी