फुल्लीडूमर: डोमोडीह गांव में जलमीनार का स्टेबलाइजर खराब होने से पेयजल के लिए हाहाकार <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
फुल्लीडुमर प्रखंड के केंदुआर पंचायत के वार्ड संख्या 7 डोमोडीह गांव में जलमीनर का स्टेबलाइजर जल जाने से ग्रामीणों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। पेयजल के अभाव में ग्रामीणों को दूसरे के घर से पानी लेकर पीना पड़ता है। यह स्थिति यहां दस दिनों से कायम है। जिससे महिलाओं को घर के रसोई से लेकर वर्तन वासन धोने में में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।