एटा: गांव दतेई के समीप डीएलएड की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बाइक नील गाय से टकराई, बाइक सवार दो छात्र गंभीर घायल
थाना मिरहची क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गांव दतेई के समीप बाइक सवार शिवम वशिष्ठ पुत्र कैलाश चंद्र निवासी सोरों जी करन कुमार पुत्र सुरेश निवासी नगला भम्भी जनपद कासगंज दोनों छात्र बाइक पर डीएलएड की परीक्षा देकर वापस रविवार शाम घर लौट रहे थे घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।