गिर्वा: MLSU के कुलगुरु के बयान के विरोध में छात्रों ने प्रशासनिक भवन के बाहर किया प्रदर्शन, कुलगुरु के पुतले की शवयात्रा निकाली
Girwa, Udaipur | Sep 15, 2025 MLSU कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा द्वारा औरंगजेब को "कुशल प्रशासक" कहने पर विवाद भड़क गया। NSUI और ABVP सहित छात्र नेताओं ने प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन, पुतले की शवयात्रा और नारेबाजी की। पुलिस बल तैनात किया गया। छात्रों ने कुलगुरु की बर्खास्तगी तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।