गुना नगर: रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बने ब्रेकर से वाहन चालक घायल, डीआरएम से की शिकायत
गुना रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर बड़े बड़े ब्रेकर बनाने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। 14 सितंबर को सामाजिक कार्यकर्ता सुनील आचार्य ने कहा, 13, 14 सितंबर की रात एक वाहन चालक वाहन सहित उछलकर गंभीर घायल हो गया। रात में ब्रेकर नजर नही आते। भोपाल डीआरएम से की शिकायत के बाद निर्माण एजेंसी ने ब्रेकर पर मटेरियल डालकर अब स्लिप बनाई गई है।