नानपारा: रुपईडीहा बॉर्डर पर त्योहारों की खरीदारी शुरू, नेपाली नागरिक कर रहे सामान की स्टॉक लौटी रौनक
रूपईडीहा के भारत नेपाल सीमा पर दोनों देशों के नागरिक पहचान पत्र दिखाकर आवाजाही कर रहे हैं सीमावर्ती भारतीय बाजार में रौनक लौट आई है नेपालगंज से आए नागरिकों का कहना है कि जैन जी आंदोलन के बाद माहौल स्थिर है नेपाली नागरिक दीप्ति सानिया अलीशा गिरी गणेशवाल ने बताया कि अगले 6 महीने के लिए जरूरी सामान खरीद रहे हैं वहीं दसई और दीपावली की खरीदारी भी शुरू है।