राजगढ़ी: 9 जून को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस ने सड़क, स्वास्थ्य की बदहाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाली
शुक्रवार दोपहर 12 बजे जिलाध्यक्ष मनीषा राणा ने जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जनपद में गंगोत्री हाईवे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के जोड़ने वाले लिंक मार्ग लंबे समय से बदहाल पड़े हैं,सड़कों पर सालों से डामरीकरण नहीं होने बड़े-बड़े गढ्डे हो गए । वहीं जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छुपी नहीं है।