रानी: 27 घण्टे बाद महापड़ाव खत्मव ###शनिवार रात को आठ बजे साढ़े 28 घण्टे बाद खुला हाइवे ,प्रशासन के साथ 3 बिंदुओं पर पर सहमति
#महापड़ाव रानी के बालराई गांव राष्ट्रीय पशुपालक संघ एंव ड़ी एन ड़ी वर्ग का महापड़ाव दुसरे दिन शनिवार को 27 घण्टे बाद स्थगित हो गया ।प्रशासन व संघ के प्रतिनिधियों के बीच डेढ़ घण्टे से ऊपर चली वार्ता के बाद तीन बिंदुओं पर सहमति बन गई जिसके बाद महापड़ाव खत्म करने की घोषणा के साथ साढ़े 28 बाद बैरिकेडिंग हटाकर हाइवे खोल दिया