महेश्वर: मंडलेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी, गांधीनगर में कच्ची शराब की भट्टी ध्वस्त की
महेश्वर - वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश पर थाना मण्डलेश्वर पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त व महुआ लहान नष्ट करने की कार्यवाही की है। सोमवार सुबह 7 बजे के लगभग को थाना मण्डलेश्वर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम गांधीनगर का सुनिल गांधीनगर में नाले के पास अवैध कच्ची महुआ शराब की भट्टी संचालित कर रहा है ।