गदरपुर: गदरपुर के सनातन धर्म मंदिर में सर्व समाज के लोगों ने अयोध्या कार्यक्रम का देखा सजीव प्रसारण भाजपा जिला अध्यक्ष रहे मौजूद
गदरपुर के सनातन धर्म मंदिर में सर्व समाज के लोगों ने अयोध्या कार्यक्रम का देखा सजीव प्रसारण, भाजपा जिला अध्यक्ष रहे मौजूद । भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा बताया कि सनातन धर्म मंदिर में आज लाइव प्रसारण अयोध्या कार्यक्रम का किया गया था, जहां सर्व समाज के लोग मौजूद रहे हैं। परमजीत सिंह ने बताया कि श्री राम प्रभु में सभी धर्म की आस्था है, सब सम्मान भी करते हैं और इसलिए वह भी शामिल हुए हैं।