जड़ावगंज में बंजर जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायतकर्ता ने डीएम से कब्जा हटवाने की की शिकायत
Raebareli, Raebareli | Sep 15, 2025
महराज थानाक्षेत्र के,जड़ावगंज गांव में दबंग विपक्षियों द्वारा बंजर की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर,सोमवार को शिकायत कर्ता ने,डीएम ऑफिश पहुंच कर शिकायत पत्र देकर,अवैध कब्जा हटवाए की मांग की है।शिकायतकर्ता के मुताबिक,सदर तहसील में शिकायत की गई थी,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई नही हुई है।डीएम से शिकायतकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।