तमकुही राज: अपराध कितना भी गहरा हो, कुशीनगर पुलिस की नज़र उससे भी तेज़— अंधेरे में छिपे वारण्टी अभियुक्त को किया बेनकाब
अपराध कितना भी गहरा क्यों न हो, कुशीनगर पुलिस की नज़र उससे भी तेज़ है। थाना चौराखास की सटीक कार्रवाई ने अंधेरे में छिपे वारण्टी अभियुक्त कुलदीप को बेनक़ाब कर गिरफ्तार कर लिया।