हसपुरा शहर के छोटी खेल मैदान में सोमवार को सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। मैच हिरदेचक एवं बहादुर विगहा के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन छपरा नगर उप आयुक्त अरशद इमाम , एस आई राहुल कुमार व अन्य आगुंतकों ने खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया।