नामकुम: रेडिशन ब्लू होटल में पारंपरिक केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया
Namkum, Ranchi | Nov 10, 2025 रेडिशन ब्लू होटल में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पारंपरिक केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। पारंपरिक केक मिक्सिंग सेरेमनी में ड्राई फ्रूट्स, मसाले, चॉकलेट और प्रीमियम सामग्री से भरपूर रिच प्लम केक तैयार किया, जिसकी खुशबू पूरे हॉल में फैल गई। इस दौरान आकर्षण का केंद्र पैराडाइज PA-YA ओएन-द-गो का लॉन्च रहा। यह रांची का पहला ट्रैवल रिटेल कंसेप्ट है ।