बाराहाट: बांका में क्राइम मीटिंग के दौरान बेहतर कार्य के लिए बाराहाट थानाध्यक्ष को एसपी ने सम्मानित किया
Barahat, Banka | May 7, 2025 बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान काे एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बांका स्थित समाहरणालय में बुधवार करीब 4 बजे क्राइम मीटिंग के दाैरान सम्मानित किया। बताया गया कि बाैंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हत्याकांड के सफल उद्भेदन के मामले में बेहतर कार्य करने पर दीपक पासवान काे सम्मानित किया गया। इस दौरान बौसी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार को भी सम्मानित किया गया।